Tu Jo Mili Lyrics Hindi from the latest movie sung by the Yasser Desai. Tu Jo Mili Lyrics song lyrics were written by Jeel Gannquli. Music Label is Zee Music Company. the movie starring Hina Khan, Rohan Shah, Mohit Malhotra, and Sid Makkar.
Tu Jo Mili Lyrics Hindi (तू जो मिली)
मै गर्मियों का दिल कोई
तेरे लिए हर पल जलु
तू सर्दियों की शाम है
पाउ तुझे तो मै ढलु
जख़्म जख्म में और
मलहम सी तू
दे दे मुझे तू सुकून
तू जो मिली सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मै किनारा सा मुझको मिला
तू जो मिली सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मै किनारा सा मुझको मिला
मुझको मिला मुझको मिला
बिन तेरे मै जिंदगी के आईने में
किंतना था अधूरा
खुदको तुझ से जोड़के मै
मैंने देखा तो लगा हु पूरा
मैं था जोभी ना था वो भी
अब भी जो भी शुक्रिया है तेरा
पत्थरो में ये खुदा सा ढूढ़ने का नजरिया है तेरा
ना शक्स में ना शख्सियत बरसो से हु बेनाम सा
बंजारों सा फिरता हु में
बनजाना तू घर का पता
दर्द दर्द में और है दवा सी तू
और दे दे मुझे तू सुकून
तू जो मिलीसहारा सा मुझको मिला
डूबा था मै किनारा सा मुझको मिला
तू जो मिलीसहारा सा मुझको मिला
डूबा था मै किनारा सा मुझको मिला
मुझको मिला मुझको मिला
Also Read: मेहफ़ूज़ – Mehfooz Lyrics Hindi